धन्यवाद पुलिस- जो किसी ने सोचा नहीं, वह कर दिखाया पुलिस ने- 09 लाख रुपये की कीमत के 60 एंड्राइड मोबाइल फोन सकती पुलिस ने किए लोगों को वापस, एक प्रयास- आपका गुम मोबाइल आपके पास के तहत हुआ कार्यक्रम

सक्ति– सक्ति जिले की पुलिस ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए एक प्रयास आपका गुम मोबाइल आपके पास के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों के करीब 60 लोगों को 09 लाख रुपये की कीमत के एंड्राइड स्मार्ट मोबाइल फोन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उन्हें वापस किए,सक्ति पुलिस द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों से किया गया था 60 नग गुम मोबाइल बरामद,अपने गुम मोबाइल पाकर आवेदकों के खिले चेहरे, बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 9 लाख रुपये है, सकती पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जेठा (सक्ति) में आम नागरिकों के गुम हुए विभिन्न कंपनी के एंड्रॉइड मोबाइल फोन को वितरण किया गया,जिले के आम नागरिकों द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना थानों में दिया गया था, जिसका पता तलाश व खोजबीन साइबर सेल सक्ति द्वारा किया जा रहा था, जिले में आम नागरिकों के मोबाइल गुम की सूचना पर साइबर नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के नेतृत्त्व में विशेष अभियान चलाकर सायबर सेल द्वारा कुल 60 एंड्रॉइड मोबाइल सेट बरामद किया गया था,अभियान के तहत सक्ति जिले के अलावा सरहदी जिलों एवम प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुम मोबाइलो को बरामद किया गया,अभियान के तहत बरामद किए गए विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाइलों की कीमत करीबन 9 लाख रुपये है,सायबर सेल सक्ति द्वारा जिले में गुम हुए मोबाइल की सूचना को सभी थाना/चौकी से एकत्र कर बरामद करने का अभियान चलाया गया,आम नागरिकों को अपने मोबाइल फ़ोन मिलने की कोई उम्मीद नही थी लेकिन सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर नागरिको को वापस करने से सक्ति पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये

शक्ति जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल को सम्हाल कर रखे यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवे,भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे हाट बाजार, मेला, मड़ाई में ज्यादातर मोबाइल गुम होते है ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करे, साथ ही यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करे और अच्छे नागरिक होने का परिचय दे,किसी भी दुकानदार/ व्यक्ति से बिना बिल जिसमे imei नंबर लिखा हो उसे कतई न खरीदे हो सकता है वह मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो, इस तरह के कृत्य में शामिल होना पाये जाने पर संबंधित दुकानदार/व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही किया जाता है

जिला पुलिस सक्ति द्वारा आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम के तहत इसे सफल बनाने में उक्त कार्यवाही में आर. खगेश्वर राठौर, कमल किशोर सिदार एवं कमलेश लहरे सायबर सेल सक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *