श्रीनगर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक भारत और उसके पड़ोसी देश के बीच संबंध बेहतर नहीं हो जाते। उन्होंने शोपियां जिले में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होने के दावों के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, “जब तक हमारे पड़ोसी देश के साथ हमारे संबंध बेहतर नहीं हो जाते, तब तक यहां आतंकवाद खत्म नहीं होगा।” कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, “जब मुठभेड़ चल रही है तो आप कैसे कह सकते हैं कि आतंकवाद खत्म हो गया है?”