देशदेखा में हुआ दस दिवसीय रॉक क्लाइम्बिंग इंटरनेशनल वर्कशॉप का समापन

वर्कशॉप में प्रतिभागियों को दिया गया रॉक क्लाइम्बिंग, टेक्निकल रोप वर्क, बोल्डरिंग, ट्रेल ओपनिंग एवं लीव नो ट्रेस का प्रशिक्षण

जशपुरनगर। देशदेखा में रॉक क्लाइम्बिंग सेक्टर में आयोजित १० दिवसीय इंटरनेशनल रॉक क्लाइम्बिंग वर्कशॉप का समापन हुआ। इस वर्कशॉप का आयोजन २१ जनवरी से ३० जनवरी तक किया गया था। इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को रॉक क्लाइम्बिंग, टेक्निकल रोप वर्क, बोल्डरिंग, ट्रेल ओपनिंग एवं लीव नो ट्रेस (स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण) का प्रशिक्षण पहाड़ी बकरा एडवेंचर के संचालक स्वप्निल राचेलवार के मार्गदर्शन में अमेरिका के रॉक क्लाइम्बिंग इंस्ट्रक्टर डेव गेट्स एवं भारतीय मूल के लोकप्रिय क्लाइंबिंग गाइड अमृत जोसे के द्वारा किया गया।
इस वर्कशॉप में रीमा सिंह, अनुराज भगत, सचिन कुजूर, रुसनाथ भगत, प्रतीक नायक, तेजल भगत एवं केप्रिया पैकरा ने सफलतापूर्वक तरीक़े से भाग लिया। उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण का कार्य जाशपुर ज़िला प्रशासन के सहयोग से किया गया। ज़िला प्रशासन भविष्य में साहसीय खेलों से जुड़ी ऐसी कई अन्य कार्यशालाएँ आयोजित करने हेतु अग्रसर है। इस माध्यम से वह ज़िले एवं राज्य में साहसिक खेलों के प्रति जागरूकता के साथ इसे आजीविका के रूप में प्रचीलित करने हेतु प्रयासरत हैं। इस प्रयोजन में उन्हें कई स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का संपूर्ण सहयोग प्राप्त है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *