तेलुगु समाज ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

किरन्दुल-किरन्दुल दौरे पर पहुंचे विशाखापत्तनम डिवीजन डीआरएम ए के सतपथी को किरन्दुल तेलुगु समाज के पदाधिकारियों द्वारा एनएमडीसी गेस्ट हाउस में ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें मुख्यतः हीराखंड एक्सप्रेस को किरन्दुल तक बढ़ाने की मांग की गई।हीराखंड एक्सप्रेस को ओडिशा के सम्बलपुर और बलांगीर के बीच शुरू किया गया था।जिसके बाद जगदलपुर से भुवनेश्वर के बीच रोज़ाना इसका परिचालन होता है। बता दें तेलुगु समाज द्वारा किरन्दुल नगरवासियों के हित में हीराखंड एक्सप्रेस का परिचालन भुवनेश्वर से किरन्दुल तक किए जाने हेतु मांग की गई साथ ही इस अवसर पर पदाधिकारियों ने डीआरएम को नगर के अधूरे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने,ट्रेनों में सफाई व्यवस्था एवं यात्रियों की समस्या से भी अवगत करवाया। इस दौरान समाज के देवरायलु ,शनमुक्ख राव, गणपत नायडू उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *