तिल्दा नेवरा– खरोरा के केसला चौक पर तिल्दा नेवरा व खरोरा के साहू बन्धु ने तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी प्रदेश साहू संघ छ ग, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, रायपुर संभाग अध्यक्ष प्यारे लाल साहू, विक्रांत जी का रायपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने बड़े धूम धाम से रोहाशि शपथ ग्रहण में जा रहे तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष का जोरो से स्वागत किया गया। तिल्दा नेवरा के वीरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग छ ग व गजानंद साहू संगठन सचिव, पूनम साहू घीवरा, द्वारका साहू संगठन सचिव व आदि साहू बन्धु की अगुवाई में खरोरा चौक में फटाके फूल माला व नारे बाजी कर स्वागत सत्कार किया गया । इस मौके पर मोहन साहू ,डगेश वर साहू, भूषण साहू,पवन साहू,भागवत मिस्त्री, खुदमुडी के सरपंच प्रत्याशी रहे साहू व गौरखेड़ा, घीवरा के साहू भइयो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है ।