सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति में हुआ शिक्षक दिवस पर गुरु जनों का सम्मान

मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति ने भी किया शिक्षक- शिक्षिकाओं का सम्मान

शक्ति शहर सहित अंचल में भी विभिन्न स्थानों पर हुए शिक्षक दिवस के कार्यक्रम

शक्ति– 05 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के मौके पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के साथ ही शक्ति शहर की मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति के पदाधिकारी सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में भागीदारी की, कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती, भारत माता, एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की किशोर भारती की छात्रा ने शिक्षक दिवस के विषय पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ अतिथियों में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजन पटेल, उपाध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल,सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल, मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना नरेश गेवाड़ीन, छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय चेयरमैन गुड्डी अग्रवाल एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य बजरंगलाल अग्रवाल प्रमुख थे, कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ पदाधिकारियों ने जहां शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षकों को ज्ञान की ज्योति देने वाला बताया तो वहीं शिक्षकों की बातों को सदैव छात्र छात्राओं को अपने जीवन में ग्रहण कर आगे बढ़ने के बाद कहीं, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी शिक्षक दिवस पर अपने विचार कविताओं तथा लेख के माध्यम से प्रस्तुत किए तथा विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं की ओर से समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गयातो वही मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की ओर से भी समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का श्रीफल एवं पेन भेंटकर सम्मान किया गया तथा इस दौरान काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे एवं विद्यालय के प्राचार्य चूड़ामणि साहू, प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू, मनमोहन साहू, मायाशंकर नामदेव, अमर सिंह,संतोष पटेल,बिरिछ लाल बरेठ, श्री चौहान जी, भूषण मिश्रा, श्री परमानंद, सुनीता सोनसरे, सुचिता साहू, सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे तथा मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की ओर से प्रांतीय चेयरमैन गुड्डी देवी अग्रवाल, अध्यक्ष रीना नरेश गेवाड़ीन, सचिव रितु अग्रवाल,  निक्की अग्रवाल, श्रीमती मीनू अग्रवाल,  बरखा अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे तथा महिला जागृति शाखा सक्ती के भी पदाधिकारी सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें उन्हें शिक्षकों के सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है तथा वे सभी गुरु वृंद को नमन एवं वंदन करते हैं तथा उनकी शिक्षा से ही आज विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *