मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस

मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किरंदुल के बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, डीएव्ही पब्लिक स्कूल, प्रकाश विद्यालय, शासकीय अरविंद महाविद्यालय, शासकीय हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल विद्यानगर किरंदुल के सम्माननीय प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मान स्वरूप कलम भेंटकर, मिठाई खिलाकर शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।

विदित हो कि भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को पूरे भारतवर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करने वाले समस्त गुरुजनों को सम्मानित किए जाने की परम्परा का निर्वहन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस अवसर पर एमएमडब्ल्यूयू (इंटक) शाखा किरंदुल के सचिव ए.के. सिंह, संगठन सचिव राकेश लाल, कोषाध्यक्ष ओम कुमार साहू, नथेला राम, पवन कुमार, जी रवि, त्रिलोक बांधे, टीकम साहू, कामता प्रसाद डेहरिया, तरुण साहू, लोहिदास, पलक राम साहू सहित यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *