टैंकर चालक की मौत, बाइक की ठोकर से उखड़ी सांस

कोरबा । कोरबा में बिहार के दरभंगा जिले के माखनपुर निवासी केवल दास की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में टैंकर चलाने का काम करता था। सड़क पार करते वक्त हादसे में जान गई है। पूरा मामला जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, केवल दास (30) आईओसी टर्मिनल गोपालपुर में टैंकर पार्क कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे केवल दास सड़क पर गिर गया। खून से लथपथ सड़क पर ही पड़ा रहा।

इस दौरान राहगीरों ने खून से लथपथ केवल दास को आनन-फानन में NTPC अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। केवल दास की यहां कुछ देर के बाद मौत हो गई। मृतक के दोस्त नरेश दास ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगी थी। उसके सिर से बहुत ज्यादा खून बह गया था। केवल दास की पत्नी और बच्चे गांव में रहते हैं। पिछले 2 साल से वह यहां कमाने खाने आया हुआ था। गोपालपुर में किराया का मकान में रहकर टैंकर चलाता था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *