वेब सीरीज Dune: Prophecy से सामने आया Tabu का पावरफुल लुक

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री तब्बू फिर से हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कई इंटरनेशनल मूवीज में अपनी काबिलियत को साबित किया है. इससे पहले ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ और ‘द नेमसेक’ में तब्बू को देखा गया था. वहीं, अब वह अपने दमदार किरदार के साथ वेब सीरीज ‘ड्यून प्रोफेसी’ में नजर आने वाली हैं.

बता दें कि वेब सीरीज ‘ड्यून प्रोफेसी’ (Dune: Prophecy) का दूसरे टीजर सामने आ गया है. जिससे अभिनेत्री का पहला लुक रिवील हो गया है. काले कपड़ों में तब्बू (Tabu) का पावरफुल और जबरदस्त लुक सभी के दिलों में छा गया है. जिसे देख फैंस अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. मई के महीने में ‘ड्यून प्रोफेसी’ का पहला टीजर रिलीज हुआ था.

वेब सीरीज ‘ड्यून प्रोफेसी’ (Dune: Prophecy) में बेने गेसेरिट सिस्टरहुड की शुरुआत को दिखाया जाएगा. इसमें दिखाया जाएगा कि 10 हजार पहले क्या हुआ था. तब्बू (Tabu) सिस्टर फ्रांसेस्का का किरदार निभाती दिखाई देंगी. हजारों साल पहले की कहानी बयां करती नजर आएगी. टीजर में एमिली वॉटसन का किरदार वाल्या हार्कोनेन कहता है, “बलिदान तो करना ही होगा.” वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बेने गेसेरिट अपनी बहनों को शक्ति का प्रयोग करने और अपने दिमाग पर पूरा नियंत्रण रखने के लिए प्रशिक्षित करती हैं.

तब्बू (Tabu) की बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में महान योगदान को देखते हुए, उनकी आगामी वेब सीरीज ‘ड्यून प्रोफेसी’ (Dune: Prophecy) में उनके अभिनय का प्रदर्शन एक बड़ी बात है. इस सीरीज को लेकर उनके फैंस की उत्सुकता स्पष्ट हो रही है. उनकी ये सीरीज इसी साल नवंबर में रिलीज होगी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *