बहेसर में टी 10 क्रिकेट का किया गया शुभारंभ

तिल्दा-नेवरा :- टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जमुआ रही गांव के खेल मैदान स्कूल में किया गया। गुरुवार को इस मैच का शुभारंभ ग्राम पंचायत बहेसर के सरपंच किरण सोहन वर्मा ,उपसरपंच नरेंद यादव, भूत पूर्व सैनिक विनय चन्द्रवँशी एवं न्यू स्टार क्रिकेटर क्लब बहेसर संयुक्त रूप से नारियल तोड़ कर मैच का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों से कहा कि खेल मनुष्य को हर क्षेत्र में मजबूत बनाता है। क्रिकेट ही नहीं कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती, हाकी खेल में भी बच्चे को अपना हुनर दिखाना चाहिए। बच्चा देश का भविष्य होता है वह कोई भी खेल को अगर अच्छा से खेले तो एक न एक दिन अपने परिवार के साथ-साथ गांव व जिला का नाम भी रोशन करता है। खिलाड़ियों से मन लगाकर इस खेल को खेलने और आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया तथा गांव के लोगों को भी खिलाड़ियों से व्यवहार पूर्वक संबंध बनाने को कहा। कहा कि गांव में इस तरह के आयोजन से गांव के नाम के साथ गांव के बच्चे भी अच्छे बनते जाते हैं। उद्धघाटन मैच कुकेरा बनाम आकोली के बीच खेला गया।टास जीतकर कुकेरा के टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 66 रन बनाए। जवाब में सरोजा बेला की टीम लक्ष्य का पीछा करती 8 ओवर एक गेंद पर सभी विकेट खोकर 39 रन पर ही सिमट गई। इस तरह कुकेरा की टीम ने 27 रन से मैच जीत लिया। मैच का आखों देखा मीडिया प्रभारी सौरभ यादव द्वारा सुनाया जा रहा था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *