बिलासपुर । इलाज के दौरान एक मरीज ने अपोलो अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले भी पांच मरीज स्वाइन फ्लू से अपनी जान गंवा चुके हैं। वही स्वाइन फ्लू के 44 मरीज एक्टिव है। बता दे दो दिन पहले दुर्ग में भी एक स्वाइन फ्लू पीड़ित की मौत हुई है।
स्वाइन फ्लू पीड़ितो के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बिलासपुर के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार सामने आ रहे है। बिलासपुर के अलावा कुछ दिनों पहले दुर्ग में थी स्वाइन फ्लू के चलते मौत हो गई थी। अब बिलासपुर में एक बार फिर स्वाइन फ्लू पीड़िता ने दम तोड़ दिया है। अपोलो अस्पताल में भर्ती 59 साल की पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
सरकंडा के राजस्व कॉलोनी में रहने वाली 59 वर्षीया महिला को सर्दी खांसी और बुखार की समस्या थी। लगातार कई दिनों तक के तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्हें 2 सितंबर को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के बाद में उनकी स्थिति नहीं सुधर रही थी। स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आने पर उनका स्वाइन फ्लू टेस्ट किया गया। जिसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई। वही इलाज के दौरान उन्होंने बीते रात को दम तोड़ दिया।