सूर्यकांत तिवारी उर्फ सूर्या ने किया सरेण्डर, कहा जान का खतरा

12 दिन की रिमांड, पूछताछ के दौरान हो सकते हैं बडे खुलासे

रायपुर@thethinkmedia.com

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पिछले कई दिनों से प्रदेश में डेरा डाले हुए है। शनिवार को कोल-माइनिंग स्कैम से जुडे एक और आरोपी सूर्यकांत तिवारी उर्फ सूर्या ने कोर्ट में सरेण्डर कर दिया। सूर्यकांत के सरेण्डर करते ही चारों ओर खलबली मच गई। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने ईडी की स्पेशल कोर्ट में सरेण्डर किया है। जहां पर उन्हें 12 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रदेश में ईडी की दबिश के बाद से ही स्कैम से जुडा हुआ यह शख्स फ रार था। सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ कर्नाटक की राजधानी बेगलुरु के कोडीगुडी ग्रामीण थाना में अपराध दर्ज किया गया था, जिसके बाद से ही सूर्यकांत तिवारी उर्फ सूर्या फ रार चल रहा था। सूर्या ने शनिवार को तकरीबन शाम 4:30 बजे कोर्ट में सरेण्डर किया। सरेण्डर के दौरान सूर्यकांत तिवारी ने फि ल्मी स्टाइल में अपना चेहरा ढंक रखा था, जिससे उसे पहचानना मुश्किल था। जैसे ही कोर्ट में वह पहुंचा गहमागहमी मच गई। हालांकि इसके पहले सूर्यकांत तिवारी के एक रिस्तेदार को
गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले पर डिप्टी स्वालिसिटर जनरल भारत सरकार रमाकांत मिश्रा ने कहा कि सरेंडर की हमें जानकारी दी गई जिसके बाद हमने फर्मल अरेस्ट किया। हमने कोर्ट से कस्टडी की मांग की जिसे स्वीकृत किया गया है। 12 दिन की कस्टडी में अब इनसे पूछताछ की जाएगी।

आखिर किससे है जान का खतरा
सरेंडर के बाद कोर्ट से निकलते ही सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि उनके जान को खतरा है। हालांकि वह यह भी कहते नजर आए कि न्यायपालिका में उन्हें भरोसा है। उन्होने कहा कि मैने व्यापार किया है। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि आखिर सूर्यकांत तिवारी को किससे है जान का खतरा।

मनी लांड्रिग से जुडे अहम दस्तावेज लगे हाथ
बताया जा रहा है कि सूर्यकांत तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के यहां जून माह में आयकर विभाग द्वारा छापेमार कार्यवाही के दौरान 9 करोड 50 लाख रुपये की अघोषित नगदी और तकरीबन 5 करोड रुपये के आभूषण जब्त किए गए थे। 200 करोड से अधिक कलेक्शन के सबूत मिलने की बात सामने आई थी। वहीं सूत्र बताते हैं कि इस दौरान राजनीतिक फं डिग के साथ ही मनी लांड्रिग से जुडे अहम दस्तावेज भी हाथ लगे थे। जिसके बाद 11 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ईडी ने दबिश दी और लगातार कार्यवाही जारी है।

सूर्या का राजनीतिक रसूख देखने लायक
कम समय में ही सूर्यकांत तिवारी उर्फ सूर्या के राजनीतिक रसूख से प्रदेश का हर कारोबारी हर अफ सर परिचित हो चुका है। सूर्या बहुत ही कम समय में प्रदेश के बडे -बडे राजनेताओं के पास अपनी गहरी पैठ बनाई। राजनेताओं को आकर्षित करने की कला सूर्यकांत तिवारी में बखूबी है। यहीं वजह है वह अपने सभी कामों का आसानी से करा लेता है।

सूर्यकांत तिवारी को मिला था छत्तीसगढ का सीएम बनाने का आफ र
जी हां सूर्यकांत तिवारी उर्फ सूर्या ने भले ही सिर्फ एक बार वह भी पालिका का चुनाव लडा हो, लेकिन उन्हें सीधा मुख्यमंत्री की कुर्सी आफॅ र की गई थी। आपको यह बात सुनकर आश्चर्य लग रहा होगा। लेकिन यह बात पूरे मीडिया के सामने सूर्यकांत तिवारी ने स्वयं कही थी। पूर्व में पडे आइटी के छापे के बाद सूर्यकांत तिवारी ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सूर्या ने मीडिया के सामने कहा था कि आईटी के अफ सर उनपर दबाव बना रहे थे। सूर्या ने कहा था मुख्यमंत्री बनाने का प्रलोभन देते हुए उन्हे कहा गया कि 40-45 विधायकों के साथ उनके संबंध हैं, वो उन्हे लेकर तख्ता पलट कर दें। एकनाथ शिदें की तरह उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा।

सूर्यकांत तिवारी पर क्यों दर्ज हुई एफ आईआर
सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ बेंगलुरु के कोडीगुडी थाना में जुर्म दर्ज किया गया है। सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 204, 120-बी, तथा 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह मामला जून माह का है। आईटी की टीम सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ करने एक होटल पहुंची थी। होटल के कमरा नम्बर 664 में सूर्यकांत ठहरा हुआ था। सूर्या ने आयकर के अफ सरों को देखते ही कुछ कागज खा लिया ओर भागकर खुद को बाथरुम में बंद कर लिया अपने मोबाइल को तोडकर कमोड में बहाने की कोशिश की थी। इसके अलावा सूत्र बताते है कि कुछ दस्तावेज भी नष्ट करके कमोड में बहा दिया था। इसके बाद टीम ने कुछ इलेक्ट्रानिक सबूत बरामद किए थे। इसी मामले को लेकर अपरोध दर्ज कराया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *