मोबाइल गेम की ऐसी लत, जान से धोना पड़ा हाथ

छतरपुर/ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद छात्र द्वारा आत्महत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना अनगौर गांव की है जहां प्रेमनारायण बिदुआ के 15 वर्षीय बेटे ऋषि ने रात के वक्त घर पर अपने रूम के पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना परिजनों से गुलगंज थाना पुलिस को दी। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दकर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम अनगौर में रहने वाला 15 वर्षीय ऋषि बिदुआ छतरपुर शहर के शिलिंग होम इंग्लिश स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ई करता था। उसने ऑनलाइन पढ़ाई के परिजन से एंड्राइड मोबाइल खरीदवाया था। पढ़ाई के बहाने रोजाना मोबाइल स्कूल ले जाता था और इसी दौरान उसे ऑनलाइन गेम विंजो की लत लग गई। उसने अपने पापा के खाते से करीब तीन हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया, जो कि गेम में वह हार गया।

हार के सदमे एवं डर की वजह से उसने फांसी लगा ली। हालांकि पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज मृतक बच्चे के पिता के मोबाइल पर जरूर आया था। मगर उन्होंने उस समय इतना गौर नहीं किया। जब घटना घटित हो गई उसके बाद उन्होंने मोबाइल का मैसेज देखा तो उसमें करीब 3000 रुपये ट्रांसफर पाया गया। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जानकारी शशांक जैन डीएसपी, छतरपुर ने दी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *