शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत पोरथा में छत्तीसगढ़ खेलगढ़िया ओलंपिक का हुआ सफल आयोजन

सक्ती- ग्राम पंचायत पोरथा के खेल मैदान में शिक्षक छबि राठौर, उमाशंकर राठौर, रामलाल राठौर के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन सक्ति विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोरथा में पंचायत स्तरीय  खेल का आयोजन किया जा रहा है,इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है, आज ग्राम पंचायत पोरथा में खेल कार्यक्रम का शुभारंभ, पंचायत के पूर्व सरपंच श्याम राठौर  की अध्यक्षता में, उपसरपंच अम्बिका राठौर की  मुख्य आतिथ्य में तथा हाई स्कुल पोरथा के प्रभारी प्राचार्य रामकुमार मननेवार के विशिष्ट आतिथ्य में,शिक्षक रामलाल राठौर, उमाशंकर राठौर के  मार्गदर्शन में  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया l  जिसमें हाईस्कूल के शिक्षक छबि राठौर ने छत्तीसगढ़ सरकार के खेल  योजनाओं के बारे ग्रामीण को जानकारी दिये  उन्होंने कहा कि खेल से तन के साथ साथ मन भी स्वस्थ होता हैं, सभी प्रतिभागी खेल प्रतिस्पर्धा को ध्यान रखते हुए खेल भावना से खेले, इस कार्यक्रम में, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अशोक राठौर  ,क्लब के सचिव राम जी सिदार एवम क्लब के  सदस्य ,अंजलि ,प्रेमलता,कविता, एवम्  धनसाय श्रीवास , माधव राव ,समाज सेवी भानु चौहान  ,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पोरथा ,के स्वयंसेवक संदीप चौहान,राजमेक्शन ,द्वापर सिंग , गीतांजलि ,चैनिका आदि एवम  ग्रामीण बड़ी संख्या मे  इस कार्यक्रम में शामिल थे l

छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल कार्यक्रम के  प्रथम दिवस पिठ्ठूल , बांटी ,बिल्लस  का खेल हुआ द्वितीय दिवस खो खो, लट्टु भौरा, रस्साकस्सी का आयोजन किया गया खेल के तृतीय दिवस  कब्बड्डी,100 मीटर दौड़, लंबी कूद  का आयोजन हुआ , आज के कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़ में 100 मीटर दौड़ 14  वर्ष में  प्रथम स्थान देव चौहानद्वितीय  थिलेश कुमार तृतीय  कुलदीप चौहान 18 वर्ष  वर्ग में  प्रथम वासु सिदार द्वितीय .द्वापर सिदार,तृतीय अमन राठौर18 वर्ष से ऊपर वर्ग में प्रथम सिद्धार्थ यादव द्वितीय  दिनेश सिदार रहे। लंबी कूद में 14 वर्ष वर्ग में प्रथम.रेहान चौहान द्वितीय देव चौहान तृतीय अंश कुमार 18 वर्ष वर्ग में प्रथम.वासु सिदार द्वितीय द्वापर सिदार तृतीय प्रकाश 18 वर्ष से ऊपर वर्ग में प्रथम.सिद्धार्थ यादव द्वितीय रुपेश राठौर तृतीय यशवंत राठौर  रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने बैठक व्यवस्था व खेल को पिने के के स्वच्छ पानी की व्यवस्था किये ,सभी खेल कार्यक्रम को कराने में शिक्षक छबि राठौर का योगदान महत्वपूर्ण रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *