शक्ति पुलिस की सफलता- चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,वही महिला से मारपीट करने वाले आरोपियों को किया शक्ति पुलिस ने गिरफ्तार

सक्ति-शक्ति जिले के पुलिस थाना शक्ति मे 24000 रूपये की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है, प्रार्थी रेशम लाल पटेल निवासी निवासी ढोलनार ने दिनांक 30.12 .2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आज दिनांक 30.12 .2022 को अपनी पत्नी व लड़की के साथ जिला सहकारी बैंक आया था और बैंक से 24000/- रू निकालकर थैला में रखा था थैला को साइकिल के हैंडल में लटकाकर बुधवारी बाजार कुछ सामान लेने के लिए दुकान में गए थे वापस आकर देखे तो साइकिल के हैंडल में टंगा पैसे वाला थैला नहीं था की रिपोर्ट पर थाना शक्ति में अपराध क्रमांक 457/22धारा 379 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गायत्री सिंह द्वारा गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल संदेहियो के संबंध में जानकारी लेकर तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया मुखबीर सूचना से पता चला की घटना में शामिल 1 चिंतामणी नट पिता साधराम 45 साल निवासी कटराजा विजय नगर थाना कापू 2. युवराज पिता कार्तिक राम बंजारा उम्र 25 वर्ष साकिन आलोला थाना का कापू जिला रायगढ़ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को घटना करीत करना स्वीकार किए। आरोपियों से नगदी रकम व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल जप्त किया गया,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक 1.01.2023 को गिर.कर न्यायिक रिमांड भेजा गया, संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो उप निरी बीरबल राजवाड़े , उप निरी ललित चंद्रा प्रआर 03 यशवंत राठौर, आर 74 राजेंद्र कुर्रे, आर 159 नानही राम यादव.आर 129 सेतराम पटेल, आर 249 विजय जोलहे तथा कापु थाना पुलिस जिला रायगढ़ व साइबर टीम सक्ति का विशेष योगदान रहा

घर अंदर घुसकर महिला से मारपीट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सकती- शक्ति जिले के पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत घर अंदर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,प्रार्थीया उपाशीन बाई यादव निवासी स्टेशन पारा शक्ति दिनांक 31.12 .2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की शैलेंद्र ठाकुर उर्फ चंदू एवं राजकुमार चौहान निवासी दर्रा का उसके घर अंदर घुसकर लक्ष्मीन यादव को क्यों छोड़ दिए हो कहकर मां बहन की गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ थप्पड़ से मारपीट किए हैं की रिपोर्ट पर थाना शक्ति में अपराध क्रमांक 459/22 धारा 452,294,506 ल,323 34 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी शैलेश ठाकुर उर्फ शैलेंद्र उर्फ चंदू पिता स्वर्गीय फूलचंद ठाकुर उम्र 45 साल निवासी स्टेशन पारा शक्ति,2.राजकुमार चौहान उर्फ तेजराम चौहान पिता रंजस लाल उम्र 29 साल साकिन दर्रा सिपाही मुड़ा थाना शक्ति थाना लाकर पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक 1.01.2023 को गिर.कर न्यायिक रिमांड भेजा गया, संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो सहायक उपनिरीक्षक शंकर लाल साहू आरक्षक जयनारायण कंवर आरक्षक सुभाष कटकवार का विशेष योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *