मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते है हड़तालरत जूनियर डॉक्टर्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल लगातार पांचवें दिन भी जारी है। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से प्रदेश के अस्पतालों में उपचार का कार्य ठप पड़े हैं। इसी बीच सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जूनियर डॉक्टरों की मांग को जायज बताते हुए पत्र लिखकर हड़ताल खत्म करने का आव्हान किया, लेकिन डॉक्टर अपनी मांग पर अड़िग है।

उल्लेखनीय है कि, राज्य में 9 मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें लगभग 3 हजार जूनियर डॉक्टर, इंटर्न और मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं, जो सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी करते हैं। पिछले चार सालों से छात्रों के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है। लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की गुहार जूनियर डॉक्टर सरकार से लगा रहे हैं, पर अब तक जूनियर डॉक्टरों को राहत नहीं मिली है। इसलिए अब डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
विदित हो कि प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की उपचार व्यवस्था ठप होने से स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जूनियर डॉक्टरों की मांग को जायज बताया है और इसके लिए उन्होंने वित्त विभाग को मानदेय बढ़ाने पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्री के पत्र लिखने के बाद भी जूनियर डॉक्टरर्स अपनी मांग पर अडिग है। उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी। अब जूनियर डॉक्टर्स मुख्यमंत्री से मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। इलाज के लिए मरीजों को घंटों भटकना पड़ रहा है। सामान्य जांच के अलावा सोनोग्राफी, खून जांच सहित अन्य तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं भी ठप है। इधर जुडा अलग-अलग तरह से विरोध कर रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *