फिर से दहशत फैलाने आ रही Stree 2, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर …

साल 2024 की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘स्त्री 2’ (Stree 2) के टीजर रिलीज के बाद से फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इसमें लीड रोल में है. वहीं, अब मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के टीज़र में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन ट्रेलर लॉन्च से कहानी और फिल्म के बारे में अन्य डिटेल्स सामने आ जाएगी. खबर है कि ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का ट्रेलर विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज की थिएट्रिकल रिलीज के दौरान अटैच किया जाएगा.

25 जून को टीजर किया गया था रिलीज

बता दें कि ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का टीजर 25 जून को रिलीज किया गया था. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर पोस्ट करते हुए लिखा था, “इस बार चंदेरी में आज़ादी के दिन होगा आतंक! लीजेंड इस स्वतंत्रता दिवस को 15 अगस्त पर लौट रही है! ‘स्त्री 2’ वो वापस आ गई है.” वीडियो की शुरुआत राजकुमार राव और अन्य लोगों द्वारा स्त्री की मूर्ति पर दूध चढ़ाने से होती है. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मची नजर आती है और सब बार-बार कहते हैं ‘स्त्री वापस आ गई.’ स्त्री के किरदार में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की भी झलक देखने को मिल रही है. टीजर में तमन्ना भाटिया भी नजर आई थीं.”

‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट

अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी सहित कई कलाकार अहम रोल में है. ये हॉरर कॉमेडी फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *