एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल कोचिंग कैम्प का समापन

एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल कोचिंग कैम्प का समापन

एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिनांक 14 दिसंबर 2022 से 03 जनवरी 2023 तक छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर मेन्स फूटबाल कोचिंग कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह दिनांक 03 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति, कार्यकारी निदेशक, सीपत ने सभी खिलाड़ियों एवं कोच व टीम मैनेजर को स्पोर्ट्स किट प्रदान कर अपनी शुभकामनाएँ दी।

समापन अवसर पर प्रजापति, ने  खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगामी राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा जो कि कोल्हापुर महाराष्ट्र में 07 से 15 जनवरी 2023 तक आयोजित हो रही है जहाँ यह टीम अपना मैच दमन व दीव, बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा तथा मध्यप्रदेश के साथ खेलेगी। उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ एवं एनटीपीसी सीपत का नाम रोशन करें। छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के मुख्य कोच शांतनु घोष ने एनटीपीसी सीपत द्वारा इस आवासीय कोचिंग कैम्प में अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

इसके पूर्व  दिनांक 07 दिसंबर  से 13 दिसंबर 2022 तक राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिनमें से विभिन्न जिलों के कुल 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, कोचिंग कैम्प के बाद इनमें से  22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी गण, एनटीपीसी के अधिकारीगण  व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *