आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनएमडीसी, बचेली द्वारा वॉकेथॉन का आयोजन

कर्मचारियों ने जोश व उत्साह के साथ लिया भाग

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे आइकोनिक सप्ताह के अंतिम दिन पर वॉकेथोन का आयोजन एनएमडीसी, बचेली काम्प्लेक्स में किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइकोनिक सप्ताह पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। इसी कडी में दिनांक 10 जुलाई, 2022 को आइकोनिक सप्ताह के अंतिम दिन पर एनएमडीसी, बचेली में आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत वॉकेथॉन आयोजित किया गया जिसमें एनएमडीसी कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी के मजुमदार (मुख्य महाप्रबंधक) एनएमडीसी बीआईओएम बचेली, काम्प्लेक्स थे। उनके अतिरिक्त, विभागध्यक्ष (कार्मिक), विभागध्यक्ष (सीएसआर), विभागध्यक्ष (एनवायरनमेंट व सेफ्टी) और एनएमडीसी कर्मचारी भी उपस्थित थे।वॉकेथॉन का शुभारंभ श्री पी के मजुमदार (मुख्य महाप्रबंधक) एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली द्वारा हरी जंडी दिखा कर किया गया।

कार्यक्रम के शुरुवात में उपरोक्त सभी अतिथिगणों को टीशर्ट बाटीं गई थी। जिसके बाद सभी उत्साहपूर्वक वॉकेथॉन में शामिल हुए तथा एनएमडीसी बीआइओएम बचेली का के निश्चित जगहों का भ्रमण किया।

 

वॉकेथॉन का उद्देश्य एनएमडीसी कर्मचारियों में बेहतर स्वास्थ्य आचरण को प्रोत्साहन देना था। वॉकेथॉन एक सर्वश्रेष्ठ गतिविधि है जो कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है।

आइकोनिक सप्ताह के समाप्त होने के उपलक्ष में वॉकेथॉन के अंत में एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें विभागध्यक्ष सीएसआर ने सप्ताह भर हुए कार्यक्रमों पर रौशनी डाली और आइकोनिक सप्ताह के आयोजन के उद्देश्य पर चर्चा करी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी. के. मजुमदार ने अपने वक्तव्य में इस्पात के उपयोग को बढ़ावा देते हुए कहा कि सभी को स्टील से बनी हुई सामग्री का उपयोग करना चाहिए जिससे एक प्रदुषण मुक्त तथा आत्मनिर्भर भारत बन सके। बी. वेंकटेश्वरलु मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) बीआइओएम, बचेली ने अपने विचार साझा करते हुए आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए कहा कि हम सभी को भी देश की सेवा में योगदान देना चाहिए और स्टील के उपयोग के लाभ के बारे में अपने परिजनों व साथियों को बताना चाहिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *