रायपुर। रावतपुरा बीएसयूपी कॉलोनी में चाकूबाजी stabbing की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। गुंडा बदमाश खिरसिन्धु ने नरहरी नामक युवक पर चाकू से हमला किया । घायल की बेटी को छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी जेल जा चुका है।जेल से छूटने के बाद रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहा था।
घर से सामान खरीदने दुकान जाते हुए रास्ते में रोककर रिपोर्ट वापस लेने धमकाया। रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर युवती के पिता नरहरी को मारा चाकू। आरोपी अपने साथियों समेत फरार हो गया। टिकरापारा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।