माना में चाकू मारकर लूटपाट, घायल किशोर को मेकाहारा में कराया गया भर्ती

रायपुर। बुलंद हौसलों के साथ शहर में सक्रिय लुटेरों ने फिर एक वारदात की। एक में सफल हुए दूसरे में पीड़ित भागने में सफल रहा। गोकुल नगर में नाबालिग ने चाकू मारा। बाइक और मोबाइल समेत पैसे नहीं देने पर यह हमला किया। नाबालिग ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर शिब्बू हनोतवाल को निशाना बनाया।

पीड़ित जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहा।ताजनगर निवासी नाबालिग आरोपी और उसके तीन साथी भी फरार है।टिकरापारा थाना इलाके में बीती देर रात यह वारदात हुई। और अभी तक न एफआईआर न मेडिकल मुलाहिजा ही हुआ।

उधर माना इलाके में युवती के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले नाबालिग को चाकू मारकर लूटा।दोनों माना वीआईपी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर गए थे। नाबालिग का मोबाइल पैसे और एयरपोड लूटकर लुटेरे हुए फरार। आरोपी अपनी दुपहिया की आड़ में बैठकर मुड़ी प्लेट ठीक करने के बहाना कर रहे थे। नंबर देखने के प्रयास में लुटेरों ने 17 साल के नाबालिग की पीठ और पेट में चाकू मारा। घायल का मेकाहारा में इलाज जारी है।संदेही लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज आया है,उसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *