आज सुबह धमतरी जिले के खड़ादाह के पास सडक़ हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार कार क्रमांक सीजी 04 एलई 4666 में लगभग 8 लोग सवार थे। सभी नगरी से धमतरी की ओर आ रहे थे, तभी अचानक रोड किनारे कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी।
कार 2 बार पलटी। कार में बैठे लोग दब गए, जिसे आसपास के लोगों ने कार को सीधा किया, और घायलों को बाहर निकाल कर तत्काल एंबुलेंस को फोन कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां घायलों की इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सभी घायल मध्यप्रदेश बालाघाट के रहने वाले हैं, जो कि कैटरिंग का काम करते हैं। कैटरिंग का काम करने के लिए नगरी आए हुए थे। वापस लौटते समय यह सडक़ हादसा हुआ।