रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर मंडल के द्वारा ट्रेनो पर पत्थरबाजी करने वालो, रेलवे ट्रेक के किनारे मवेशी चराने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया

रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर मंडल के द्वारा ट्रेनो पर पत्थरबाजी करने वालो, रेलवे ट्रेक के किनारे मवेशी चराने वालो, एम.आर.ओ. घटनाओं को रोकने एवं अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रेक पार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के दौरान रेल लाईन के किनारे बनी हुई बस्तियों, गांवो के लोगो एवं विद्यालय मे पढ़ने वाले छात्र–छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे दिनांक 14.04.2023 को बिल्हा-दगौरी सेक्शन और हथबंध-तिल्दा सेक्सन मे जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगो को जागरूक किया गया। जिसके तहत मवेशीयों को रेलवे ट्रेक के किनारे नही आने देने, जिससे ट्रेन दुर्घटना होने और लोगो के जानमाल के नुकसान की प्रबल संभावना रहने, आमलोगो को रेलवे ट्रेक से दूर रहने एवं रेलवे लाईन के किनारे नही आने की समझाईस दिया गया] यदि वे रेलवे ट्रेक के किनारे आयेंगे तो जानमाल का नुकसान होने की संभावना रहती है। वंदे भारत सहित सभी सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस आदि ट्रेनो की गति बहुत ज्यादा रहती है जिसके कारण लोगो को संभलने का अवसर भी प्राप्त नही हो पाता है। ट्रेनो पर पत्थरबाजी करने से यात्रियों को चोट पहँच सकती है, जिसके कारण जान माल एवं रेल सम्पति को नुकसान पहुँचता है, रेल राष्ट्रीय सम्पति है। ट्रेनो पर पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *