सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के बनमहरी जंगल से पुलिस ने एक शव का कंकाल बरामद किया है. यह शव बीजपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी बद्रीनारायण विश्वकर्मा की सास हीराकुंवर (53) का है. दामाद बद्रीनारायण विश्वकर्मा ने हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने 1 अगस्त को हीराकुंवर की गुमशुदगी की रिपोर्ट माड़ा थाना में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि उसने अपनी सास को स्कूटी पर बैठाकर बीजपुर से बनमहरी के जंगल ले गया. वहां उसने हेलमेट से वार कर उनकी हत्या कर दी और शव को पत्तों से ढक दिया.
मृतका के पति रामगोपाल विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.