कोरबा। जिले में डेंगू से पीड़ित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का बिलासपुर में इलाज चल रहा था। जहां दम तोड़ दिया। कुछ दिन पहले ही उसकी मां की भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिले में पिछले डेंगू के 36 केस मिल चुके हैं। दरअसल, मुड़ापार बस्ती निवासी बबलू चंद्रा को डेंगू पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज कोरबा में भर्ती कराया गया।
हालत में सुधार नहीं होने पर बिलासपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बबलू ने दम तोड़ दिया। एसईसीएल के सुभाष ब्लॉक, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुड़ापार आरपी नगर, एमपी नगर जैसे क्षेत्र में बड़ी संख्या में डेंगू फैला हुआ है। लोग बीमार होकर मेडिकल कॉलेज कोरबा और आसपास के निजी चिकित्सालय और क्लीनिक में इलाज करवा रहे हैं।