जवान सिख रहे पैराग्लाइडिंग करना, ट्रेनिंग जारी

कांकेर। जिला मुख्यालय कांकेर स्थित जंगल वॉरफेयर कॉलेज में सुरक्षा बल के जवानों को पैराग्लाइडिंग कराने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि आने वाले समय में लोगों को पैराग्लाइडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. माना जा रहा है कि बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है.

जंगल वारफेयर कॉलेज के डीएसपी अमर सिंह कुर्रे ने बताया कि “अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या था और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म होने की ओर अग्रसर है. ऐसे में जंगल वारफेयर कॉलेज में नक्सल समस्या की ट्रेनिंग कम हो जाएगी. तो उसके जगह अमन शांति को बहाल करने और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हैंड ग्लाइडर का स्कोप काफी अच्छा है. जिसके लिए हैंड ग्लाइडर को बुलाया गया है.

अभी जंगल वॉरफेयर कॉलेज में ट्रायल चल रहा है. पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और जंगल वारफेयर कॉलेज के ब्रिगेडियर के आदेश पर कुछ दिनों में यहां पर पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की जाएगी. जिससे यहां के स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले सैलानियों को भी हैंड ग्लाइडर के आनंद उठाने का अवसर मिले.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *