बिरनपुर में हालात सामान्य, सब्जी और राशन खरीदने घरों से निकले लोग

बेमेतरा। बिरनपुर गांव में हिंसक झड़प के पांच दिन बाद लोगों को राहत मिल गई है। काफी दिनों से बेमेतरा जिले में 144 लागू होने की वजह से लोग घरों में कैद थे। 22 साल के युवक की हत्या के बाद से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब जन-जीवन सामान्य होता नजर आ रहा है। इस वीडियो के जरिए आप देख सकते है कि कैसे एक महिला अपनी बच्ची के साथ सब्जी का थैला लेकर आ रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच गांव के लोगों को घरों से बाहर निकल कर सब्जी और राशन लेने की इजाजत मिल गई है। इससे पहले पांच दिनों तक जिले में तनाव का वातावरण देखने को मिला था।
बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल को दो समोदाय की झड़प को पुलिस प्रशासन भी नहीं रोक पाया था। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यह तक कि कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस की मौजूदगी में एक समुदाय ने दूसरे समुदाय पर हमला किया था। हालत बेकाबू होने पर साजा एसडीएम ने इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी। जिसके बाद से गांव में भय की स्थिति पैदा हो गई थी। आपको बता दें, बिरनपुर गांव में लगभग 1200 मतदाता हैं और उनमें से 300 मुस्लिम समुदाय से हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *