रजत जयंती महोत्सव- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल चंद्रपुर का संपन्न हुआ रजत जयंती समारोह

सांसद गुहाराम अजगले सहित संस्थान के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह रहे मौजूद

सक्ति– आदिशक्ति मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी महानदी के तट पर विगत 25 वर्षों पूर्व स्थापित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सफलतम 25 वर्ष पूर्ण होने पर 24 जनवरी को रजत जयंती समारोह के रूप में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती, भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत लगाकर स्वागत एवं माल्यार्पण के साथ स्वागत कर हुआ, इस दौरान मंचस्थ अतिथियों में जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले, सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक रामअवतार अग्रवाल रामू , भाजपा शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, कौशल बेहार, चंद्रशेखर स्वर्णकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सफलतम 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्रबंधन समिति द्वारा कार्यों के बारे में प्रकाश डाला गया साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि इस विद्यालय ने अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से अपनी बेहतर शिक्षा एवं संस्कार को लेकर एक अलग पहचान बनाई है साथ ही इस विद्यालय के बच्चों ने प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची में भी अपना स्थान बनाया है,कार्यक्रम को मंच पर उपस्थित अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए विद्यालय की रजत जयंती वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय से मिलने वाले अच्छे संस्कारों से यहां के विद्यार्थी भी पूरे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करते हैं, साथ ही हम सभी इस विद्यालय की और अधिक प्रगति के पथ पर आगे बढ़े ऐसी शुभकामनाएं करते हैं

साथ ही रजत जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से विद्यालयों के पदाधिकारी/ सदस्य एवं प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे, साथ ही चंद्रपुर शहर के गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में मौजूद थे, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया तथा विद्यालय के बच्चों ने भी बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *