शक्ति के श्याम संकीर्तन में झूम उठे श्याम प्रेमी, 23 नवंबर की रात्रि विष्णु पेट्रोल पंप परिसर में हुआ श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन

बाबा श्याम के दरबार में मत्था टेका श्याम प्रेमियों ने, आयोजक परिवार के सदस्य श्याम प्रेमी रचित अग्रवाल के जन्मदिन पर श्याम प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं-
सक्ती- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में स्थित विष्णु पेट्रोल पंप परिसर में 23 नवंबर को श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जहां शहर सहित आसपास के क्षेत्र एवं जिले के अन्य स्थानों से भी काफी संख्या में श्याम प्रेमियों ने पहुंचकर बाबा श्याम के दरबार में मत्था टेका, तथा बाबा श्याम की ज्योत ली, तो वही कोलकाता से पधारे भजन गायक सौरभ शर्मा, गाजियाबाद के प्रशांत सूर्यवंशी एवं इंदौर की अर्पिता पंडित गीते ने अपने मधुर भजनों से बाबा श्याम को रिझाने में कोई कमी नहीं रखी, तथा रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ श्याम संकीर्तन कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा,तथा इस आयोजन में आयोजक परिवार के सभी सदस्य ,महिलाएं, पुरुष एवं युवा भी आगंतुक श्याम प्रेमियों का स्वागत करने में जुटे रहे तो वही इस अवसर पर बाबा श्याम के संकीर्तन को लेकर भंडारा प्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही आगंतुक श्याम प्रेमियों का भी आयोजक परिवार की ओर से बाबा श्याम का दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया गया, वहीं कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक सौरभ शर्मा ने खाटू श्याम जी के भजनों से जहां श्याम प्रेमियों को कड़कढ़ाती ठंड के बावजूद बांधे रखा तो वही गाजियाबाद के प्रशांत सूर्यवंशी ने बाबा श्याम की महिमा का वर्णन करते हुए महाभारत युद्ध में बरबरी से लेकर बाबा श्याम की अनोखी महिमा का वर्णन अपने भजनों के माध्यम से करते हुए श्याम प्रेमियों को भावविभोर कर दिया
वही आयोजक परिवार की ओर से भी श्याम संकीर्तन को लेकर भव्य पंडाल एवं आकर्षक साज-सज्जा की गई थी, तो वही आयोजक परिवार के सदस्य रचित अग्रवाल के जन्मदिन के मौके पर भी लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही बाबा श्याम के भजनों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा एवं सालासर बालाजी की महिमा सहित सभी देवी देवताओं एवं पितर जी महाराज को भी स्मरण करते हुए उनका वंदन किया गया तथा आगंतुक श्याम प्रेमियों ने आयोजक परिवार के सभी सदस्यों को इस श्याम संकीर्तन महोत्सव के आयोजन के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया वही इस आयोजन के दौरान शक्ति शहर के भी श्याम परिवार एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों के सदस्य भी सेवादार के रूप में पूरे आयोजन को व्यवस्थित करने एवं सफल बनाने में अपनी सेवाएं देते नजर आए
उल्लेखित हो की शक्ति शहर में श्याम भजनों की गंगा बह रही है एवं यहां समय-समय पर होने  श्याम भजनों के कार्यक्रम में जहां युवा वर्ग पूरे उत्साह के साथ जुटा रहता है, तो वहीं शहर में ऐसे आयोजन भी काफी संख्या में हो रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *