शक्ति से 10 जनवरी को श्याम रथ के साथ निकले भटली की यात्रा पर श्याम प्रेमी

श्याम प्रेमी पैदल रवाना हुए भटलीधाम, चार दिनों की पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे उड़ीसा के भटली धाम, 10 जनवरी की सुबह मौसम के बदले मिजाज के बावजूद श्याम प्रेमियों का उत्साह रहा अभूतपूर्व

सक्ती- शक्ति शहर से 10 जनवरी की सुबह बाबा श्याम के भक्तों की टोली पैदल ही श्याम रथ के साथ उड़ीसा के भटली धाम की यात्रा पर रवाना हुई तथा शहर के श्री राधा कृष्ण मंदिर से आकर्षक वाहन पर बाबा श्याम का रथ सजाकर इसके साथ पीछे-पीछे बाबा के भक्त रवाना हुए तथा इस दौरान भटली जाने वाले बाबा के भक्तों को रवाना करने के लिए श्याम प्रेमी मौजूद थे

10 जनवरी की रात्रि भटली धाम के यात्रियों का रात्रि विश्राम मालखरौदा से लगे छपोरा में होगा,तथा छपोरा से 11 जनवरी की सुबह पुनः यह यात्रा प्रारंभ कर डभरा,चंद्रपुर,सरिया होते हुए भटली धाम पहुंचेंगी

तथा यात्रा मार्ग में जगह-जगह इन श्याम भक्त पैदल यात्रियों के लिए सेवा- सत्कार की व्यवस्था की गई है, तो वही रथ पर बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए भी लोग शामिल होंगे

        

ज्ञात हो कि यह पहला मौका है कि जब शक्ति शहर से बाबा श्याम भटली धाम की यात्रा पर पैदल ही शहर के श्याम प्रेमी रवाना हुए हैं, तथा आज सुबह से ही मौसम के बदले मिजाज एवं भारी बारिश के बावजूद श्याम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, बरसते पानी में श्याम प्रेमियों ने जहां बाबा श्याम के रथ को सजाया- संवारा तथा श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना आरती कर यह यात्रा रवाना हुई, इस दौरान जय श्री श्याम, जय श्री खाटू वाले श्याम एवं जय श्री श्याम भटली वाले धाम के श्री घोष के साथ पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा

उल्लेखित हो कि उड़ीसा राज्य के बरगढ़ शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बाबा श्याम का भटली धाम स्थापित है, जो कि पूरे भारत देश में खाटू श्याम की तरह ही इस भटली धाम में भी प्रति वर्ष हजारों-लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, एवं भटली धाम में प्रतिवर्ष समय-समय पर श्याम महोत्सव एवं धार्मिक कार्यक्रमों का भी बृहत् आयोजन किया जाता है, तथा यहां काफी संख्या में बड़ी धर्मशालाएं एवं आने वाले श्याम प्रेमियों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं भी ट्रस्ट द्वारा की गई है, तथा भटली धाम शक्ति से सड़क मार्ग से लगभग 4 घंटे की यात्रा से वाहन पर सफर कर पहुंचा जा सकता है*

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *