रगजा के प्रतिष्ठित पटेल परिवार द्वारा 2 फरवरी से 11 फरवरी तक किया जाएगा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन

प्रसिद्ध कथा वाचिका पंकजा दीदी एवं यज्ञ आचार्य के रूप में कुल पुरोहित आचार्य मिथिलेश्वरनंद दुबे जी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन

रगजा शक्ति के जगन्नाथ प्रांगण में होगी श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ की कथा

सक्ती-शक्ति विकासखंड के रगजा एवं खोरसी के प्रतिष्ठित पटेल परिवार द्वारा आगामी 2 फरवरी से 11 फरवरी तक रगजा के जगन्नाथ प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है, तथा इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा वाचक पंकजा दीदी अपने मुखारविंद से कथा वाचन करेंगी, तो वही यज्ञ आचार्य के रूप में कुल पुरोहित आचार्य पंडित मिथिलेश्वर नंद दुबे जी महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे

रगजा में होने वाले श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ को लेकर ग्राम-रगजा के प्रतिष्ठित नागरिक हेतराम पटेल (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक), बाबूलाल पटेल एवं शांति बाई पटेल सहित परिवार जन रेशम पटेल (अध्यक्ष) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला विकास समिति, सेवा सहकारी समिति रगजा के अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र शक्ति के अध्यक्ष जुटे हुए हैं, साथ ही इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में ग्राम टेमर की पूर्व सरपंच धनकुवर पटेल, चंद्र कुमार पटेल- विमला पटेल (छत्तीसगढ़ शासन हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त), अजीत सिंह पटेल- किरण पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल-  जमुना पटेल ,व्याख्याता हरि पटेल-  प्रमिला पटेल शिक्षिका, राजकुमार पटेल- ज्ञानमती पटेल दुष्यंत पटेल- रमा पटेल,भूपेंद्र कुमार पटेल- देव कुमारी पटेल, अमित पटेल, उमेश पटेल, कोमल पटेल, नीलेश पटेल, कुमारी नीतू पटेल, शिवम पटेल, अनीश पटेल, ईश्वर पटेल, किशन पटेल, कृष्णा चौधरी, मिथिलेश, दुर्गेश, कुमारी शालिनी पटेल, कुमारी मोनिका पटेल, कुमारी डाली चौधरी, कृष्णा देवी, चंद्रशेखर पटेल, चंद्रकला, हरिराम पटेल,  जमुना जीवन पटेल, (खमतराई) विनीता देवी नंदलाल पटेल,  मीना मिथिलेश्वर पटेल, मालती रामकुमार पटेल भरारी, चंद्रकला पद्मन पटेल वेद परसदा, प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं

 

तथा कथा का आयोजन प्रतिदिन नित्य पूजन सुबह- 7:00 से 9:00 बजे तक एवं कथा वाचन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि समय तक होगा,उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के वरिष्ठ सदस्य रेशम पटेल ने बताया कि श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का कार्यक्रम 2 फरवरी दिन- बुधवार को कलश यात्रा, वेदी पूजन एवं महात्मए कथा से प्रारंभ होगा, तथा 3 फरवरी को मधु कैटभ वध शु, 4 फरवरी शुक्रवार को सुखदेव जन्म, व्यास जन्म कथा, मणिद्वीप वर्णन, 5 फरवरी शनिवार को सुदर्शन उपाख्यान, रामचरित्र, शिव विवाह,6 फरवरी रविवार को नरनारायण चरित्र,श्री कृष्ण चरित्र, 7 फरवरी सोमवार को महिषासुर वध, शुंभ निशुंभ वध, तुलसी विवाह, 8 फरवरी मंगलवार को सुकन्या शरियाती चरित्र, हरिश्चंद्र उपाख्यान, 9 फरवरी बुधवार को पंच प्रकृति वर्णन, सावित्री चरित्र, गायत्री चरित्र, 10 फरवरी गुरुवार को नौ देवियों का पूजन एवं भागवत जी, 11 फरवरी शुक्रवार को हवन, तर्पण, सहस्त्रधारा, ब्राह्मण भोजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा

आयोजक परिवार के सदस्य रेशम पटेल ने समस्त भक्त जनों से इस श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने की अपील की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *