शक्ति के कंदानारा में 9 फरवरी से होगी सार्वजनिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह, प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक मिथलेश्वरानंद दुबे जी महाराज अमृतमय वाणी से कराएंगे कथा का रसपान

शक्ति के कांदानारा में अनिल किराना स्टोर पीएचई ऑफिस के पास होगा आयोजन

सक्ति- शक्ति शहर के कंदानारा में अनिल किराना स्टोर पीएचई ऑफिस के पास 9 फरवरी से 16 फरवरी तक सार्वजनिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है

उक्तआशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य संजय पांडेय ने बताया कि 09 फरवरी को कथा व्यास पंडित मिथलेश्वरानंद दुबे जी महाराज के सानिध्य में भव्य कलश शोभायात्रा वेदी पूजन का कार्यक्रम होगा, 10 फरवरी को कपिल अवतार, वराह अवतार,11 फरवरी को जड़ भरत,प्रहलाद चरित्र, 12 फरवरी को वामन प्रसंग,श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 13 फरवरी को श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, 14 फरवरी को उद्धव चरित्र, रुक्मणी मंगल, 15 फरवरी को सुदामा चरित्र,परीक्षित मोक्ष एवं 16 फरवरी को चढ़ोत्तरी सहस्त्रधारा तथा विसर्जन के कार्यक्रम होंगे

संजय पांडेय ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 3:00 से प्रारंभ होगी तथा प्रतिदिन सुबह वेदी पूजन, संगीतमय संकीर्तन, तुलसी परिक्रमा का कार्यक्रम होगा तथा इस कार्यक्रम की तैयारियों में ग्राम कांदानारा के समस्त ग्रामवासी, धर्म प्रेमी भी जुटे हुए हैं एवं आयोजन समिति ने भी समस्त धर्म प्रेमियों, श्रद्धालु भक्त जनों को इस श्रीमद् भागवत कथा महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सपरिवार शामिल होकर अमृतमय कथा का रसपान करने तथा पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है,तथा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर वृहद रूप से तैयारियां एवं प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *