श्रीमद् भागवत कथा टेमर में- 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक टेमर में होगा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन, आचार्य राजेंद्र महाराज शर्मा परिवार द्वारा किया गया है धार्मिक आयोजन

सक्ती- आगामी 27 दिसंबर से 3 जनवरी 2023 तक शक्ति से लगे ग्राम टेमर में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन आचार्य राजेंद्र महाराज (शर्मा परिवार) द्वारा किया गया है, तथा उपरोक्त कथा कार्यक्रम में आचार्य मनोज कृष्ण महाराज रजगामार कोरबा व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान कराएंगे

कथा का कार्यक्रम समलाई मंदिर चौक टेमर में प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि तक होगा तथा इस आयोजन में 27 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे कलश यात्रा, दोपहर वेदी पूजन महात्मय कथा,28 दिसंबर को अवतार वर्णन, परीक्षित,चरित्र 29 दिसंबर को जड़ भरत चरित्र, कपिल देव चरित्र संवाद, प्रहलाद चरित्र, 30 दिसंबर को वामन अवतार, श्री राम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, नंद उत्सव, 31 दिसंबर को बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, महारास, 1 जनवरी को उद्धव चरित्र, रुक्मणी- कृष्ण विवाह, 2 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित कथा, विराम फूलों की होली एवं अंतिम दिवस 3 जनवरी को तुलसी वर्षण, सहस्त्रधारा, पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन होगा

 

ग्राम टेमर के कथा कार्यक्रम के आयोजक शर्मा परिवार के आचार्य राजेंद्र महाराज- करुणा, डॉ हीरालाल शर्मा- शर्मा, पंडित देवकृष्ण- पूनम शर्मा सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं, एवं परम पूज्य माता जी स्मृति शेष खीर बाई शर्मा तथा अनुज स्मृति शेष पंडित गिरधर गोपाल शर्मा की स्मृति को भी परिवार द्वारा वंदन किया गया है

एवं आयोजक परिवार के वरिष्ठ सदस्य आचार्य राजेंद्र महाराज ने कहा है कि जन्म जन्मांतर के अर्जित पुण्य के प्रसाद स्वरूप तथा हमारे पूर्वजों की छत्रछाया व भगवान बांके बिहारी एवं राधे रानी की अति कृपा से कलयुग का सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के आयोजन का परम सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है, तथा इस यज्ञ के पुण्य फल से स्मृति शेष खीर बाई एवं पंडित गिरधर गोपाल शर्मा को श्री भगवान की तरह गति हेतु हम कृत संकल्पित हैं, तथा कथामृत रसपान एवं सत्संग हेतु आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं,एवं आपका आगमन ही आचार्य परिवार का गौरव होगा

तथा इस कथा का भागवत रस परिवार यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा तथा संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 9753018210,70004990 14 एवं 9926120231 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है,उल्लेखित हो कि टेमर का आचार्य परिवार धर्म के क्षेत्र में सदैव अपना अग्रणी योगदान देता है, तथा आचार्य परिवार ने अपने परम पूज्य पितरों की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया है, तथा आचार्य परिवार टेमर ने समस्त धर्म प्रेमियों को इस कथा के आयोजन में सपरिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *