09 से 15 नवंबर तक हरदी चन्द्रपुर के महानदी सदन में संयोगिता सिंह जूदेव द्वारा करवाया जाएगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

देश के सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी अपनी अमृतमय वाणी से कराएंगे कथा का रसपान

सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं चंद्रपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी एवम भाजपा नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव द्वारा आगामी 9 नवंबर से 15 नवंबर तक हरदी चंद्रपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान करवायंगे

तथा कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी, एवं कथा प्रारंभ दिवस 9 नवंबर को सुबह 10:00 बजे भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगी, जो कि विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुंचेगी एवं 15 नवंबर को कथा विश्राम के साथ ही सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से रखा गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्यों ने बताया कि भगवान बालाजी एवं मां चंद्रहासिनी की असीम अनुकंपा से स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव की स्मृति में इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 9 नवंबर को श्रीमद् भागवत जी का महात्मय, गोकर्ण कथा, 10 नवंबर को भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म एवं सुखदेव परीक्षित संवाद, 11 नवंबर को कपिल देव मुनि संवाद, ध्रुव परिचय, एवं शिव सती प्रसंग, 12 नवंबर को नरसिंह अवतार,वामन अवतार,राम अवतार एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 13 नवंबर को बाल लीला, गिरिराज पूजन, 14 नवंबर को कंस वध, गोपी गीत, रुक्मणी विवाह,15 नवंबर को सुदामा प्रसंग, परीक्षित मोक्ष एवं व्यास पूजन तथा अंतिम दिवस 15 नवंबर को भंडारा प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन होगा

आयोजक परिवार की संयोगिता सिंह जूदेव ने समस्त श्रद्धालु भक्तजनों, धर्म प्रेमियों,क्षेत्र वासियो को इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के कार्यक्रम में कथा का रसपान कर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *