अयोध्या में बनेगा श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सीएम योगी ने AAI को सौंपी जमीन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सोमवार को उनके लखनऊ आवास पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल हवाई अड्डे की जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को लीज पर दे दी गई। बता दें कि 7 अप्रैल को इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश में पिछले 5 वर्षों में एयर कनेक्टिविटी के मामले में यूपी ने सबसे अधिक प्रगति की है। ये पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से संभव हो पाया है।

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए राज्य सरकार के माध्यम से ली गई 317.855 एकड़ जमीन को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज पर दिए जाने के लिए यूपी के नागरिक उड्डयन विभाग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच लीज एग्रीमेंट किया गया है। यह एयरपोर्ट 600 एकड़ की भूमि पर बनेगा। अयोध्या में बन रहे इस हवाई अड्डे की अनुमानित लागत लगभग 525 करोड़ है। इस एयरपोर्ट का काम इन दिनों बहुत तेजी से चल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो रहे इस हवाई अड्डे पर पहले चरण में A321 और दूसरे चरण में कोड-E B777.300 श्रेणी के विमान संचालित किये जाएंगे।

सीएम योगी ने कहा है कि, ‘वर्तमान वक़्त में यूपी में 10 नए हवाई अड्डे के निर्माण सम्बंधी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। श्री अयोध्या जी व जेवर में हवाई अड्डा बनने के बाद, देश के किसी भी राज्य की तुलना में यूपी के पास सर्वाधिक एयरपोर्ट होंगे। उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला प्रदेश होगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *