यादव समाज महिला इकाई शक्ति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का किया गया आयोजन

चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद

सक्ती-यादव समाज की महिलाओं ने सामुदायिक भवन सक्ती में कृष्णजन्माष्टमी का आयोजन किया।
इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि भगवान किसी जाति धर्म के नहीं होते हैं, श्रीकृष्ण भगवान के पास 16 कला की क्षमता थी, यही कारण है कि भगवान श्रीकृष्ण को सभी कला से परिपूर्ण माना जाता है। श्रीकृष्ण यदुवंशी कहलाते थे, इसी लिए यदुवंशी समाज द्वारा कृष्णजन्माष्टमी को पूरे जोश के साथ मनाया जाता है, वैसे तो श्रीकृष्ण सभी के भगवान हैं। हमें भी श्रीकृष्ण के बताए रास्ते मे चलते हुए दूध से बनी सामग्रियों का सेवन करना चाहिए, शरीर तो स्वथ्य रहेगा ही आत्मा भी शुद्ध रहता है। युवाओं को जागरूक करते हुए श्री यादव ने कहा कि हमें अपने भगवान के बताए और पसंद के अनुरूप जीवन यापन करना चाहिए, मदिरा तो राक्षसों का पेय है। यादव ने आगे कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है और बेहतर शिक्षा प्राप्त और आगे बढ़ने के लिए शरीर और मन स्वस्थ होना चाहिए

 

यादव ने आगे कहा कि मैं हमर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और डॉ चरणदास महंत को भी धन्यवाद देता हूं जिनकी दृणइच्छा से सक्ती जिला बनने जा रहा है, वहीं जो बच्चे 10 वीं और 12 वीं में टॉप करेगा उसे मेरी तरफ से 5 हजार और 10 हजार का इनाम दिया जाएगा। अपने उद्बोधन के अंतिम कड़ी में रामकुमार यादव ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद ही है कि मैं एक गरीब परिवार से होने के बाद भी मुझे विधायक बनाया, आप लोगों का स्नेह ऐसे ही बने रहे और मैं क्षेत्र की जनता का सेवाभाव से काम करता रहूं। कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात बच्चों और महिलाओं द्वारा भोजली विसर्जन किया गया। इस अवसर पर एन पी गोपाल, परस यादव, दीपक यादव, भुनेश्वर यादव, रूपेश यादव, दर्शन यादव,गोरख नाथ यादव, रामनरेश यादव, कृष्णा यादव, डाकेश्वर यादव, दादू केंवट, कार्तिक राम बरेठ, मनबोध यादव, सुनीता यादव, अनूपा यादव, सरोज यादव, धनबाई यादव, सावित्री यादव, फुलकुंवर यादव, बिंदिया यादव, सुकमती यादव, ज्योति यादव, पुष्पा यादव, अनिता गोपाल, अंजू देवांगन सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *