श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर ने किया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम

सेवानिवृत्त न्यायाधीश आनंद सिंघल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष गुप्ता रहे अतिथि के रूप में मौजूद

श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला-जांजगीर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल (पहरिया वाले( ने दी समस्त समाज बंधुओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

सक्ति- श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला -जांजगीर द्वारा 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर श्री अग्रसेन भवन नैला में सुबह ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस अवसर पर जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही समाज बंधुओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ, तो वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश आनंद सिंघल एवं जांजगीर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे, 15 अगस्त की सुबह 9:30 बजे से आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में जहां नैला जांजगीर के काफी संख्या में अग्रवाल समाज के बंधु एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, तो वही श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल पहरिया वाले के नेतृत्व में कमेटी के भी पदाधिकारी/ सदस्यों ने आगंतुक सभी समाज बंधुओं को स्वतंत्रता दिवस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की यह 75 वीं वर्षगांठ हम सभी के लिए एक गौरवशाली है, तथा इस अवसर पर हम सभी समाज बंधु आज राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में शामिल है, एवं हमें निरंतर राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति की दिशा में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा

इस दौरान श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर की ओर से ध्वजारोहण के पश्चात प्रसाद एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई,एवम समाज बंधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, वही आगंतुक अतिथि अतिथियों ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का हमारे लिए विशेष महत्व है,तथा इस दिन आज पूरे देश में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ,तथा इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर घर-घर तिरंगा अभियान भी चल रहा है, एवं सभी नागरिक अपने घरों में ससम्मान तिरंगा जरूर लगाएं तथा हमारे देश के महापुरुषों ने आजादी की लड़ाई के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया एवं उनके बलिदान के प्रतिफल स्वरूप ही आज हम आजाद भारत में रह रहे हैं

श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में पदाधिकारी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *