जेसीआई रायपुर रायल कैपिटल द्वारा 8 अगस्त को कराया जाएगा श्रावण भव्य शिव भजन संध्या का आयोजन

श्री बालाजी सालासर धाम रायपुर में प्रसिद्ध भजन गायक कोमल चोपड़ा फरीदाबाद,तरुण सागर दिल्ली एवं राजू महाराज रायपुर देंगे भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति

आयोजन की तैयारियों में जुटी जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल, संस्था के अध्यक्ष सीए आदित्य मित्तल एवं सेक्रेटरी सीए आकर्ष अग्रवाल ने करी सभी सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील

सक्ती– भारत अपितु विश्व में भी अपने सेवा कार्यों से अपनी इंटरनेशनल पहचान स्थापित कर चुकी जेसीआई द्वारा अपने निर्धारित वार्षिक कार्यक्रमों के अलावा धर्म के क्षेत्र में भी एक कदम आगे बढ़ते हुए पहल की जा रही है

इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल जोन-IX द्वारा आगामी 8 अगस्त 2022 दिन- सोमवार को शाम 6:00 बजे से रायपुर के श्री बालाजी सालासर धाम छोकरा नाला रायपुर में ओमकारा भव्य श्रावण मास शिव भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,उक्तआशय की जानकारी देते हुए आयोजक संस्था जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल के अध्यक्ष सीए आदित्य मित्तल एवं सेक्रेटरी सीए आकर्ष अग्रवाल ने बताया कि 8 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में फरीदाबाद की प्रसिद्ध भजन गायक कोमल चोपड़ा, दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक तरुण सागर एवं राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध भजन गायक राजू महाराज अपनी प्रस्तुति देंगे

साथ ही उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन जेसीआई के मार्गदर्शक पीपीपी जे एफ आर राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है,एवम भजन संध्या कार्यक्रम के पश्चात भोजन एवं भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था आयोजक संस्था द्वारा की जा रही है

8 अगस्त को श्री बालाजी सालासर धाम रायपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रेसिडेंट सीए आदित्य मित्तल, सेक्रेटरी सीए आकर्ष अग्रवाल, चैप्टर इंचार्ज सीए प्रणय जी, सहायक चैप्टर इंचार्ज वात्सल्य मूर्ति, आईपीपी सीए करण गुप्ता ने समस्त सदस्यों एवं बंधुओं को इस भजन संध्या कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है

उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल द्वारा अपने वार्षिक कार्यक्रमों के साथ-साथ वर्ष भर विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक, कार्यक्रमों का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है, तथा संस्था की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों में भी कार्यों को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है, एवं पूरे उत्साह के साथ नवगठित टीम अपने कार्यों को गति दे रही है, तथा वर्तमान में श्रावण मास को देखते हुए जेसीआई की संस्था ने धार्मिक आयोजन के रूप में इस भजन संध्या कार्यक्रम को आयोजित किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *