दुकान संचालक को रेलवे के आरक्षित टिकटों के अवैध व्‍यापार में गिरफ्तार

पोस्ट प्रभारी रायपुर के निर्देशन में उप निरीक्षक के.बी.गुप्ता आरक्षक एस.के.गिरी एवं आरक्षक हरकेश रे.सु.बल पोस्ट रायपुर के साथ मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर उरला मेन रोड रायपुर स्थित प्रभा कम्प्यूटर एवं च्वाईस सेंटर नाम के दुकान में समय 15.00 बजे दबिश दिए और उक्त दुकान के संचालक खिलेश चन्द्राकर पिता लालजी चन्द्राकर उम्र 25 वर्ष निवासी बी-102 न्यू आवास उरला थाना उरला जिला रायपुर (छ.ग.) द्वारा उपयोग किये जा रहे कम्प्यूटर एवं मोबाईल की जांच करने पर आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत धनहिन्द एजेन्ट आईडी के अलावा पर्सनल आईडी से रेलवे का ई टिकट बनाना पाया गया। 01 पर्सनल आईडी से कुल 20 नग टिकटों कुल कीमत 14,730/- रुपया पाया गया। आरोपी दुकान संचालक द्वारा अतिरिक्त कमीशन के लिए पर्सनल आईडी से टिकट बनाना स्वीकार किया। दुकान संचालक को रेलवे के आरक्षित टिकटों के अवैध ब्यापार में संलिप्त पाकर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अपराध में गिरफ्तार किया गया और अपराध क्रमांक 4058/2023 धारा 143 रेल अधिनियम दिनांक 19.07.2023 दर्ज किया गया।

शेयर करें

One thought on “दुकान संचालक को रेलवे के आरक्षित टिकटों के अवैध व्‍यापार में गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *