भाटापारा नगर के वृंदावन होटल में शिवसेना का बैठक संपन्न हुआ जहां जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद जी भी शामिल हुए। इस बैठक में सुरेंद्र यदु को ब्लाक मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही विधानसभा चुनाव में सभी को निर्देश देते हुए पर्चा के माध्यम से शिवसेना के घोषणा पत्र को जन जन तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़कर बुथ स्तर तक मजबूत करने के लिए गांव-गांव में सदस्यता का अभियान चलाया जाएगा एवं वॉल राइटिंग करवा कर लोगों को तीर कमान का चुनाव चिन्ह का जागरूकता का निर्देश दिया जाएगा। इस बैठक में जिलाध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष हिरामणी यदु विधानसभा उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम, केशव साहू, नगर सचिव गुलशन सेन , रामू यादव , उपाध्यक्ष सनत देवांगन , अरुण सांवरा , प्रेमनारायण, दिलीप चतुरे, कुमार आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।