इंजरी से रिकवर कर रही हैं शिल्पा शेट्टी, नन्ही समीशा कुछ यूं मां का ध्यान रखती आईं नजर

शिल्पा शेट्टी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो किसी भी कीमत पर अपने फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं। पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस घुटने की इंजरी से जूझ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी-प्यारी वीडियोज से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हालांकि अब धीरे-धीरे शिल्पा लगातार इलाज के बाद अपनी इंजरी से रिकवर कर रही हैं। हाल ही में ‘धड़कन’ एक्ट्रेस ने इंजरी से ठीक होते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा के अलावा उनकी लाडली बेटी समीशा भी हैं, जो अपनी मां का बड़े ही प्यार से ध्यान रखती नजर आ रही हैं।

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा बेड पर लेटी हैं और उनके डॉक्टर्स उन्हें एक्सरसाइज करवा रहे हैं। समीशा अपनी मम्मी शिल्पा से ये पूछती हैं, आप कैसी हैं अभी। जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस बेटी से कहती हैं कि वह बहुत मजबूत हैं। इस बात को सुनकर तुतलाती आवाज में शिल्पा से कहती हैं कि आप फिर ठीक होकर मुझे गोद में उठाओगे। इतना ही नहीं समीशा इस वीडियो में अपनी मम्मा शिल्पा पर प्यार लुटाते हुए उन्हें ‘आई लव यू’ भी कहती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘मेरी इंजरी को दो महीने हो चुके हैं। लेकिन मैं सच में ये कहना चाहती हूं कि ये बिलकुल भी आसान नहीं था। किसी ऐसे इंसान के लिए जोकि वर्कहोलिक और फिटनेस एडिक्ट है। इन आठ हफ्तों में मुझे चिड़चिड़ाहट हुई, गुस्सा आया और कभी-कभी मैंने खुद को हेल्पलेस पाया’।

शिल्पा शेट्टी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखा, ‘लेकिन इन सबके बीच मेरी बेटी से मुझे जल्द से जल्द ठीक होने की प्रेरणा मिली। हर फिजियोथेरेपी सेशन के दौरान समीशा मेरे आसपास होती थी। पहले मेरा टाइमपास होता था, लेकिन मुझे जल्द ही इस बात का एहसास हुआ कि वह चाहती है कि मै उसे गोद में उठाऊं जल्द से जल्द। उसकी स्माइल, उसका हग और किस बस कई बार मैं यही चाहती थी’। अपनी इस वीडियो के साथ ही शिल्पा ने मेंटल हेल्थ डे के खास मौके पर अपने फैंस से ये भी गुजारिश की कि अगर वह किसी परेशानी से खुद बाहर नहीं आ पा रहे हैं, तो वह किसी से मदद जरूर लें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *