दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में बिजली गिरने से फुलपाड़ निवासी (55) एक चरवाहे की मौत हो गई। शख्स बकरी चराने गया था तभी बारिश शुरू हो गई। पानी से बचने के लिए वो पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था, इसी दौरान वो बिजली की चपेट में आ गया। Cowboy Death प्रदेश में दो दिन बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। 23 सितंबर से रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से होकर एक द्रोणिका गुजर रही है, जिसकी वजह से 23 सितंबर से उत्तर-पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसके असर से बारिश हो सकती है। बता दें कि 1 जून से 20 सितंबर तक प्रदेश में 1158 मिमी बारिश हो चुकी है। यह मानसून कोटे (1139.4) से 1.63 फीसदी ज्यादा है। वहीं 20 सितंबर तक की औसत वर्षा (1095.9) से 6 फीसदी ज्यादा है। मानसून के लिहाज से अब तक अच्छी बारिश हो चुकी है।