सरोरा मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

तिल्दा नेवरा– ग्राम पंचायत सरोरा के शासकीय प्राथमिक शाला विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नवप्रवेशी बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया गया।
सरोरा ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला सरोरा (गोसदन) शासकीय प्राथमिक शाला सरोरा क्रमांक 1 तथा शासकीय प्राथमिक शाला सरोरा (भाटापारा) द्वारा संयुक्त रुप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच  बिहारी राम वर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता  रेख राम देवांगन (जनपद सदस्य) तथा विशेष अतिथि के रूप में रमेश पात्रे,  श्याम लाल और पार्वती यदु उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, राज गीत प्रस्तुत किया गया तथा अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया फिर सभी नवप्रवेसी बच्चों को गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर, पाठ्यपुस्तक आदि प्रदान किया गया और साला में प्रवेश किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का संक्षिप्त उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम के अंत में शासकीय प्राथमिक शाला सरोरा क्रमांक 1 के प्रधान पाठक राघवेंद्र सिंह विनोद के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में तीनों साला के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सरोज मानिकपुरी, संगीता वर्मा तथा सिद्धिन बाई बंजारे विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों शाला के शिक्षक गण टिकेश्वर ध्रुव, सूर्य प्रकाश वर्मा, यूसुफ मोहम्मद ,अमित कुमार वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में पालको की उपस्थिति भी बहुत अच्छी रही।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *