हाईस्कूल मड़कामीरास के प्राचार्य को शाला परिवार ने दी विदाई

किरन्दुल- शासकीय हाई स्कूल मड़कामीरास के प्राचार्य कुशलाल सिंह चतुर के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को शाला परिवार मड़कामीरास की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। प्राचार्य के एस चतुर की प्रथम नियुक्ति वर्ष 1984 में प्राथमिक शाला कुटरेम में सहायक शिक्षक के रूप में हुई थीं।बता दें इस दौरान प्राचार्य ने 10 वर्षों तक पगडंडी में पैदल चलकर एवम इसके बाद साईकिल के माध्यम से स्कूल पहुंचकर 24 वर्षों तक सेवा दिया।1998 से 2008 तक 10 वर्ष तक संकुल समन्वयक की जिम्मेदारी निभाई।जिसके बाद वर्ष 2008 से 2012 तक उच्च श्रेणी शिक्षक में सेवा दी।

 

दिसम्बर 2012 से उन्होंने प्रधान अध्यापक के रूप में 11 वर्षों तक सेवा दी साथ ही उन्होंने 09 वर्षों तक शिक्षक संघ किरन्दुल का प्रतिनिधित्व किया। बता दें वरिष्ठ शिक्षक के एस चतुर द्वारा शिक्षा ग्रहण किए कई छात्र छात्राएं वर्तमान में शासकीय क्षेत्रों एवम एनएमडीसी किरन्दुल बचेली में कार्यरत हैं।विदाई समारोह के दौरान शिक्षकों द्वारा उन्हें शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया तथा भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।

 

मौके पर प्रभारी प्राचार्य धरमदास,रीता टॉक, अंजली देवान,डोमन लाल निषाद,खिलेन्द्र साहू,रीता पाण्डे,अलिभा मोहन्ती,संजय नायक, भागवत सिंह मरकाम,महेश ठाकुर,रेवती ध्रुव,शाला के बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *