शक्ति का स्टेशन रोड बाइक चालकों के लिए बना स्पीड एरिया- वाहनों की तेज गति से दुर्घटनाओं पर चिंता, नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवम विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल को लिखा पत्र

अग्रसेन चौक से स्टेशन रोड सहित प्रमुख मार्गों पर बनाये जाएं सुविधाजनक स्पीड ब्रेकर

सक्ति- शक्ति शहर के अग्रसेन चौक से स्टेशन रोड में इन दिनों सुबह- शाम मोटरसाइकलो की रफ्तार को देखकर ऐसा नजर आता है कि यहां यहां कोई बाइक रेस आयोजित की गई है, तथा यह नजारा शहर में वर्षों से देखा जा रहा है, किंतु बेलगाम मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है, इसी पर चिंता व्यक्त करते हुए नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने नगरपालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल को एक पत्र लिखकर बताया है कि

शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग एवं अन्य मार्गों में वाहन चालकों तथा बाइक चालकों की तेज गति को देखते हुए इस पर गंभीरता के साथ विचार करने की आवश्यकता है, तथा शहर के अग्रसेन चौक से स्टेशन रोड इन दिनों मोटरसाइकिल चालकों की तेज गति के कारण आए दिन इस मार्ग के किनारे रहने वाले रहवासियों को दुर्घटना का खतरा बना हुआ है, तथा इस मार्ग पर ही अनेकों शैक्षणिक संस्थान संचालित है जहां से दिनभर बच्चे स्कूल जाते निकलते एवं यहां से गुजरते हैं किंतु मोटरसाइकिल चालकों को इसकी कतई चिंता नहीं होती जिसे देखते हुए तत्काल इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए सुविधाजनक अत्याधुनिक तकनीक के स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके एवं लोगों के मन में सुरक्षा के प्रति विश्वास की भावना हो

तथा वार्ड क्रमांक-05 के पार्षद पति, कांग्रेस नेता महबूब खान ने भी शहर के प्रमुख मार्गों में सुविधाजनक स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, उल्लेखित हो कि पूर्व वर्षों में प्रमुख मार्गों पर स्पीड ब्रेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाए गए थे, किंतु बेतरतीब ढंग से बनाए गए स्पीड ब्रेकरो के कारण लोगों को राहत कम उल्टा दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे थे, तथा नागरिकों का कहना है कि वर्तमान समय में अत्याधुनिक तथा बाइक चालकों की सिर्फ स्पीड को नियंत्रित करने के हिसाब से स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं ऐसे ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के द्वारा विगत दिनों शक्ति कलेक्टर से भी कंचनपुर- बोरदा मोड में फुलवारी चौक में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने मांग की गई थी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल विचार करते हुए स्वयं उपरोक्त स्थल पर जाकर अपने विभागीय अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए हैं साथ ही कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना का भी कहना है कि उपरोक्त समस्या का निराकरण यथाशीघ्र कर दिया जाएगा तथा एनएच में भी सुविधाजनक स्पीड ब्रेकर के साथ ही लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे दुर्घटनाएं ना हो

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *