शक्ति के पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों ने ली नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों की बैठक, 15 दानदाताओं के सहयोग से शक्ति के विभिन्न स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

18 नवंबर को हटरी धर्मशाला में चेंबर के आव्हान पर हुआ बैठक का आयोजन-
शक्ति-शहर से में आए दिन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने पुलिस प्रशासन ने एक अनुकरणीय पहल की है, पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों की संयुक्त बैठक लेकर उन्हें सुरक्षा को लेकर जागरूक होने का प्रयास किया है, इसी श्रृंखला में 18 नवंबर की रात्रि शहर के हटरी धर्मशाला में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की शक्ति इकाई के आतिथ्य में विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन एसडीओ पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ, शक्ति थाना नगर निरीक्षक रूपक शर्मा, शक्ति तहसीलदार शिवकुमार डनसेना एवं नगर मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीणचंद गहलोत के मार्गदर्शन में किया गया, इस अवसर पर जहां नागरिकों से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक खुलकर चर्चा की गई तो वहीं शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर आम नागरिकों को भी जागरूक होने तथा अपने घरों एवं अपने प्रतिष्ठानों के बाहर यथासंभव सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात पुलिस अधिकारियों ने तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने कही, इस अवसर पर एसडीओ पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ एवं थाना नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने कहा कि आज यदि हम स्वयं जागरूक होंगे तो निश्चित रूप से घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है, एवं पुलिस प्रशासन निश्चित रूप से जनता की सुरक्षा को लेकर बेहद सजग है, किंतु इसके बावजूद समय-समय पर चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है, तथा इसके लिए शहर के प्रमुख मार्गों एवं मोहल्लों में यदि हम जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए तो काफी हद तक इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है, बैठक के दौरान उपस्थित मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा, शक्ति प्रेस क्लब शक्ति,पत्रकार संघ शक्ति, सहित विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आग्रह पर शहर के दानदाताओं ने भी विभिन्न स्थानों पर अपनी स्वयं की राशि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी घोषणा की, जिसका अधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया साथ ही बैठक के दौरान चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक लोगों से सुझाव प्राप्त करते हुए चर्चा की मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण चंद गहलोत तथा शक्ति तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने भी इस दौरान कहा कि अपनी सुरक्षा को लेकर हमें स्वयं प्रथम पहल करनी होगी, तथा हम जिस कॉलोनी, जिस मोहल्ले में रहते हैं वहां हम अपने मकानों को सुना ना छोड़ें तथा मकान सुना छोड़ने की स्थिति में हम पुलिस प्रशासन को जानकारी अवश्य दें ताकि रात्रि समय आवश्यकता अनुसार संबंधित मोहल्लों में गश्त करवाई जा सके वहीं पुलिस प्रशासन ने भी बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सदैव पुलिस के कार्यों में सहयोग करें तथा पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव अग्रणी होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी, बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति शाखा, मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा, शक्ति प्रेस क्लब शक्ति, पत्रकार संघ शक्ति, जन सेवा समिति शक्ति, गल्ला किराना व्यापारी संघ शक्ति, सर्राफा एसोसिएशन शक्ति, दवाई विक्रेता संघ शक्ति, अग्रवाल सभा शक्ति, सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के आग्रह पर शक्ति शहर के सेवाभावी दानदाता नागरिकों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की समाधि दी है जिसमें प्रमुख रुप से भरत क्लॉथ स्टोर के संचालक भरत अग्रवाल, डालमिया मेडिकल स्टोर के संचालक विजय विजू डालमिया,अशोका ट्रेडर्स के संचालक रवि अग्रवाल,शंकर सेल्स के संचालक शंकरलाल अग्रवाल,बृजलाल सुगनचंद के संचालक सुनील बंसल,सेठकन
ीराम मांगेराम के संचालक राजकुमार अग्रवाल राजू,सेवाराम घासीराम नारियल वाले के संचालक घासीराम अग्रवाल,किशनचंद राघेश्याम (ट्रक वाले) के संचालक राधेश्याम अग्रवाल, प्रकाश इंजीनियरिंग एवं ट्राली के संचालक प्रकाश अग्रवाल, सूरजभान नन्दकिशोर, दिलीप अठवाणी (बेबू),, मनफूल सुदामा पारिख,ओम गेरेज (अमन डालमिया),ममता मेडिकल के संचालक महेंद्र जिंदल,तथा प्रकाशचंद्र पवन गोयल (ट्रक वाले) द्वारा घोषणा की गई

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *