हस्तिनापुर में आयोजित हिंदी साहित्य अकादमी के कवि कुंभ में शक्ति की कवियित्री एवं साहित्यकार शुचिता साहू ने भी करी सहभागिता

शुचिता ने भागवत गीता पर काव्य पाठ कर आगंतुक 200 विशिष्ट हस्तियों के बीच बनाया अपना अलग स्थान

गायत्री परिवार शक्ति के सदस्य एवं प्रधान पाठक भगतराम साहू की सुपुत्री हैं शुचिता साहू

काव्य पाठ की सुंदर प्रस्तुति पर राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित हुई शक्ति की नवोदित कवित्री शुचिता साहू

सक्ति– देश की ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर,उत्तरप्रदेश में हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित कवि कुंभ 2022 में जहां 200 से अधिक पंजीकृत रचनाकारों को काव्य प्रस्तुति का अवसर मिला,तो वहीं दो दिवसीय इस काव्य कुंभ में देश के कोने-कोने से नवोदित एवं स्थापित कवियों एवं साहित्यकारों ने हिस्सा लिया

जिसमें छत्तीसगढ़ के सक्ती नगर के गायत्री परिवार के सदस्य भगतराम साहू प्रधान पाठक एवम भगवती साहू की सुपुत्री नवोदित कवियत्री शुचिता साहू ने भगवत गीता पर आधारित काव्य रचना प्रस्तुत कर सम्मान प्राप्त किया इस कार्यक्रम को आज तक चैनल के साहित्य तक पर लाइव प्रसारित किया गया। हिंदी साहित्य अकादमी के इस अनुष्ठान को करने में संस्थापिका अनामिका “अंबर ,राष्ट्रीयअध्यक्ष सौरभ जैन “सुमन”, महासचिव उमंग गोयल ,कोषाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता एवं पुरी टीम ने इतिहास रचा

जम्बू दीप के पीठाधीश रवींद्र कीर्ति , दिल्ली के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा और सुदर्शन न्यूज के सीईओ सुरेश चव्हाण ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन एवं समापन किया। वहीं टीवी के स्टार एवं कवि शैलेश लोढ़ा और महान कवि एवं साहित्यकार हरिओम पवार ने अपने अनुभव साझा कर नये रचनाकारों का मार्गदर्शन किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *