शक्ति के राजेंद्र एवं किरण देवी गोयल की सुपुत्री है मुस्कान-
शक्ति- शक्ति शहर की मुस्कान गोयल ने सी एस की फाउंडेशन परीक्षा में सफलता अर्जित की है, तथा मुस्कान गोयल शक्ति शहर के बुधवारी बाजार निवासी राजेंद्र कुमार गोयल एवं किरण देवी गोयल की मेधावी सुपुत्री हैं, तथा उन्होंने शक्ति शहर के गुंजन एजुकेशन सेंटर से 12वीं की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की थी, तथा वर्तमान में वह शक्ति के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है, तथा मुस्कान की इस सफलता पर उनके परिवारजनों सहित उनके सहपाठियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, तो वही मुस्कान गोयल भी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों को देती हैं एवं मुस्कान ने कहा है कि वे आगे निरंतर अपनी पढ़ाई को जारी रखेंगी