शक्ति का इंडोर स्टेडियम खिलाड़ियों की उपयोगिता से होने लगा बाहर, आवश्यक रखरखाव के आभाव में खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा लाभ

सक्ति- शक्ति शहर के जे एल एन डिग्री कॉलेज मैदान में नगर पालिका शक्ति द्वारा विगत वर्षों क्षेत्र के नागरिकों एवं खिलाड़ियों की मांग पर बनाया गया इनडोर स्टेडियम इन दिनों आवश्यक रखरखाव के आभाव में खिलाड़ियों की उपयोगिता से बाहर हो चला है,तथा इनडोर स्टेडियम में जहां आए दिन शरारती तत्व शाम ढलने के बाद शराब का सेवन करते भी नजर आते हैं, तो वही यहां अव्यवस्था के चलते खिलाड़ियों में भी काफी आक्रोश है, खिलाड़ियों का कहना है कि इनडोर स्टेडियम के अंदर आवश्यकता अनुरूप मेटिंग वगैरह ना होने के कारण खिलाड़ियों को काफी दिक्कतें हो रही है, तथा इसके लिए कई बार स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया गया है, किंतु आज पर्यंत तक इस समस्या का हल नहीं निकलने से यह इनडोरस्टेडियम सिर्फ शोपीस बनकर पड़ा हुआ है, लाखों रुपए की लागत से नगरपालिका ने इस इनडोर स्टेडियम का निर्माण इसी उद्देश्य से करवाया था कि खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा, तथा यहां से खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे, किंतु वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा कहीं नजर नहीं आता तथा इनडोर स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार में पहुंचते ही भवन की जर्जर स्थिति नजर आने लग जाती है, तथा नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि अपनी इस महत्वपूर्ण संपत्ति को आवश्यक रखरखाव करें तथा उसका संधारण करें जिससे खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके

 

ज्ञात हो कि शक्ति शहर में वर्षों से एक व्यवस्थित इनडोर स्टेडियम की मांग की जा रही थी, तथा विगत वर्षों में यह मांग पूरी भी हुई तथा खिलाड़ियों को उम्मीदें भी थी कि यह इनडोर स्टेडियम उनके लिए काफी उपयोगी होगा किंतु स्थिति को देखते हुए यह बात उल्टी ही नजर आ रही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *