शक्ति के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने करी विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात, प्रवेश की अटकलें हुई तेज, 23 मार्च को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मिले महंत से विधानसभा अध्यक्ष महंत से

सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से विधानसभा भवन में मुलाकात की, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आगंतुक सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया साथ ही इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व एल्डरमैन भवानी प्रसाद तिवारी, ग्राम पंचायत पासीद के सरपंच जीवेंद्र राठौर पिंटू, ग्राम पंचायत सिनगन्सरा के सरपंच कन्हैया पटेल, वार्ड क्रमांक- 17 के पूर्व पार्षद कांग्रेस प्रत्याशी ताहिर खान, युवा कांग्रेस नेता विजय बहादुर गहरवाल प्रमुख रूप से शामिल थे

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष महंत से जहां जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र विकास को लेकर भी लंबी चर्चा की वहीं सदस्यों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के चल रहे सत्र को भी दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा साथ ही विधानसभा अध्यक्ष मोहन ने भी आगंतुक जनप्रतिनिधियों के साथ जहां संयुक्त फोटोग्राफी भी करवाई वहीं क्षेत्र का हाल-चाल भी जाना इस दौरान नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया कि वर्तमान विधानसभा के सत्र के दौरान शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों, राजनीतिक दलों के सदस्यों,जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार संगठनों सहित विभिन्न लोगों ने सत्र के दौरान पहुंचकर मुलाकात की है, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत ने भी सभी आगंतुक सदस्यों का अभिवादन करते हुए उनसे चर्चाएं भी की है, तथा 24 मार्च को विधानसभा सत्र का अंतिम दिवस है एवं इस सत्र में शक्ति क्षेत्र के नागरिकों ने पहली बार इतनी संख्या में पहुंचकर विधानसभा का सत्र देखते हुए अध्यक्ष महंत जी से मुलाकात की है वहीं 23 मार्च को पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का आभार व्यक्त किया

उल्लेखित हो की 23 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष महंत से मिलने पहुंचे भाजपा, भाजयुमो शक्तिनगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं शक्ति शहर के दिग्गज युवा नेता भवानी प्रसाद तिवारी की मुलाकात से उनके प्रवेश की अटकलें भी तेज हो गई है, तथा विगत महीनों भवानी प्रसाद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी से अपने आपको किनारा कर लिया था, तथा उसी समय उनकी कांग्रेस प्रवेश की चर्चाएं जोरों से थी किंतु उन्होंने किसी भी प्रकार के अपने आपको राजनीति से दूर रखा किंतु अब विधानसभा अध्यक्ष महंत से उनकी मुलाकात एवं नवंबर में होने वाले विधानसभा 2023 के चुनाव को देखते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है, तथा अब देखना है कि आने वाले समय में यह मुलाकात क्या रंग लाएगी, वही भवानी प्रसाद तिवारी के राजनैतिक कद की माने तो शक्ति शहर में एक युवा दिग्गज नेता के रूप में उनकी पहचान है, तथा वे शक्ति नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष रहते हुए भी शक्ति क्षेत्र में भाजपा को सदैव मजबूत बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे, तथा शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 03 जो कि नगर पालिका चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है वहां भी भवानी प्रसाद तिवारी की सक्रियता एवं तत्परता से सदैव भारतीय जनता पार्टी पार्षद के रूप में विजयश्री हासिल करती रही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *